पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में गतिरोध (deadlock) को समाप्त करने के उद्देश्य से दोनों देशों के सैन्य कमांडरों (Military commanders) के बीच सोमवार को 14 घंटे तक बैठक चली थी. बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष आपस में संपर्क मजबूत करने और गलतफहमी तथा गलत निर्णय से बचने (Avoiding Misconceptions and Wrong Judgments) पर सहमत होने के साथ ही अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक (more soldiers) न भेजने, जमीनी स्थिति को एकतरफा ढंग से न बदलने पर सहमत हुए.
भारतीय और चीनी सेना ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने को सहमत जो स्थिति को जटिल बनाएं
इसमें कहा गया कि भारतीय और चीनी सेना ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने को सहमत हुईं जो स्थिति को जटिल बना सकती हैं. इसके साथ ही दोनों पक्ष समस्याओं को उचित ढंग से सुलझाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमत हुए.यह भी पढ़ें: India-China Standoff- 14 घंटे चली कोर कमांडरों की बातचीत, सेना ने कहा- अपनी पुरानी पोजिशन में लौटे चीन
बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द सैन्य कमांडर स्तर की सातवें दौर की वार्ता करने पर सहमत हुए.