होमदेशभारत के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें कहां तक...

भारत के इन शहरों में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें कहां तक पहुंचा काम और कब कर सकेंगे सफ़र

बुलेट ट्रेन की परिचालन से लोगों को यात्रा करने में काफी सहज होती है. अगर आप भी इसका सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द भारत में में भी बुलेट ट्रेन दौड़ सकती है.बता दें, मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर सरकार की ओर से बड़ी जानकारी आयी है. दरअसल में रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यह बताया है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (MAHSR) में अब तक कितना काम हो चुका है. यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी और सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है.

कोरोना की वजह से भी देरी
रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में भूमि अधिग्रहण का काम 98.8 प्रतिशत तक हो चुका है. लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना में देरी हुई है और इसकी वजह है भूमि अधिग्रहण में देरी. इसके अलावा कोरोना की वजह से भी काम में लगनेवाला अनुमानित समय बढ़ गया है.

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के बारे में खास बातें
हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलायी जाएगी. इसकी रफ्तार 320 किमी प्रति घंटे तक की होगी. ऐसे में दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपये, गुजरात सरकार 5 हजार करोड़ रुपये और महाराष्ट्र सरकार भी 5 हजार करोड़ रुपये नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को भुगतान करेगी. शेष राशि जापान से 0.1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज के रूप में ली जाएगी.

 

Most Popular