बिहार जितना तेजी से विकास कर रहा है उतनी ही तेजी से सड़क का भी निर्माण जा रही है। बिहार को एक और राज्य मार्ग मिलने जा रहा है। सरकार ने भागलपुर से मिर्जाचौकी जाने वाले राजमार्ग 80 का कार्य अगले 7 दिनों में शुरू करने का आदेश दिया है। यह राजमार्ग के कार्य को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस राजमार्ग के निर्माण के लिए अरुणाचल प्रदेश के एजेंसी टीटीसी इंफ्रा इंडिया को मिला है। पिछले दिन सोमवार को एजेंसी से पूर्ण सहमति से एजेंसी को कार्य करने का आदेश मिला है।
बता दे कि यह राजमार्ग 80 पूरी तरह से हरियाली से भरा होगा सड़क के दोनों किनारे हरे भरे पेड़ पौधे के नजारा देखने को मिलेगा। यदि राज्य मार्ग 80 भागलपुर से मिर्जा चौकी के बीच जहां पेड़ पौधे नहीं होंगे। उस जगह को मिट्टी भरने का आदेश दिया है। उसके बाद वन विभाग की ओर से नो ऑब्जेक्शन मिलते ही एजेंसी पेड़ पौधे लगाने का कार्य शुरू कर देंगे।
केंद्र सरकार की ओर इस राजमार्ग को बनाने के लिए 484 करोड़ रुपए का लागत लगाया जा रहा है । वही माना जा रहा है की इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी। जिससे सड़कों पर फराटे से गाड़ियां दौड़ने लगेगी। राज्य मार्ग में पहले चरण का कार्य भागलपुर से मिर्जाचौकी तक होगी । केंद्र सरकार से दूसरे चरण की अनुमति मिलने के बाद ही आगे का रास्ता साफ होगा हालांकि अभी इसके आगे का निर्माण निर्णय नहीं किया गया। उम्मीद है कि सरकार द्वारा दूसरे चरण की अनुमति जल्द ही राज्य सरकार को मिल जाएगी।
आवश्यकतानुसार कुछ जगह पर तीन तो कुछ जगह पर फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। मसाढू सहित कई पुल व 100 कलवर्ट का निर्माण करना है। पर्यावरण के लिहाज से पौधारोपण भी होना है। कहलगांव और पीरपैंती के बीच टोल प्लाजा बनाने की योजना है। रोजाना 25-30000 गाड़ी इस रूट पर आती-जाती है। व्यावासिक दृष्टिकोण से भी यह मुख्य मार्ग हैं। मिर्जाचौकी से पूरे बिहार, नेपाल, पश्चिम बंगाल को पत्थर आपूर्ति होती है।