होमदेशभागलपुर-मालदा रेलखंड जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को किया गया रदद्,...

भागलपुर-मालदा रेलखंड जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को किया गया रदद्, अधिकारी बता रहे ये वजह

3 महीनों से लगातार बंद चल रहे ट्रेनों के परिचालन को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। भागलपुर होते हुए दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पिछले 3 महीने से बंद थी।विभाग ने अधिसूचना जारी किया गया था जिसमें 1 मार्च से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का आदेश दिया था लेकिन बीते दिन एक नयी अधिसूचना जारी किया गया जिसमें कहा गया कि जो ट्रेनें 1 मार्च से परिचालित होनी थी वह अब 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है वह ट्रेनें 13 मार्च से परिचालित होने की उम्मीद लगाई जा रही है

वहीं ट्रेनो की परिचालन को बंद करने की वजह बताई जा रही है कि प्रयागराज रेलखंड में इंटरलॉकिंग का कार्य जारी है। जिसके वजह से उस रास्ते जाने वाले कई ट्रेनों को रास्ता बदल दिया गया तो कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारी बताते हैं इंटरलॉकिंग की वजह से जो भी ट्रेन रद्द की गई है वह 14 मार्च से परिचालित हो सकती है लेकिन अभी भी इसका दावा नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दे कि इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि जमालपुर भागलपुर और मालदा रेलखंड पर अगले 9 दिनों तक बंद रहेगी वही जिन ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पायेगा उसमे से मुख्यतः दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस सहित विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, मालदा आनंद विहार सहित अन्य कई ट्रेनों को अगले 9 दिनों तक बंद रखा जाएगा।

Most Popular