होमUncategorizedबड़ी खबर: अब ट्रेन का किराया देना होगा 9 फीसदी कम, साथ...

बड़ी खबर: अब ट्रेन का किराया देना होगा 9 फीसदी कम, साथ ही कई विशेष सुविधा भी होगी उपलब्ध

पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगाये जाएंगे. बता दें, इसे प्रयोग के तौर किया जायेगा. इसके लिए इसी महीने पूर्व मध्य रेल को 3 एसी इकॉनमी कोच की पहली खेप मिलने जा रही है. साथ ही इसका किराया परंपरागत थ्री टियर एसी कोच की तुलना में करीब नौ प्रतिशत कम होगा. पहले चरण में इन कोचों को ज्यादा मांग वाली ट्रेनों में लगाए जाने की योजना है, जिसमें धनबाद रेल मंडल की ट्रेनें शामिल हो सकती हैं. इकोनॉमी एसी थ्री टियर कोच का निर्माण कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री, रायबरेली माडर्न कोच फैक्ट्री और चेन्नई के इंटिगरल कोच फैक्ट्री में किया जा रहा है.

कोच की लंबाई थर्ड एसी के कोच के बराबर है, लेकिन डिजाइन में बदलाव कर सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. बोगी के दोनों तरफ सामान रखने की अतिरिक्त जगह को ख़त्म कर अतिरिक्त सीट के लिए जगह बनाई गई है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहली खेप में आने वाली छह इकोनॉमी एसी थ्री कोच को ज्यादा मांग वाली ट्रेनों में प्रयोग के तौर पर लगाया जाएगा. ट्रायल के बाद में प्रत्येक ट्रेन में इकोनॉमी एसी थ्री कोच को लगाए जाने की योजना है.

इस कोच में क्या है खासियत
थर्ड एसी इकोनॉमी कोचों में सीटों की संख्या सामान्य कोच के 72 की जगह 83 है. यानी सामान्य 3 एसी कोच से 11 ज्यादा. कोच में रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और फोल्डेबल स्नैक्स टेबल की सुविधा है. इधर, धनबाद रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे 6 एस्केलेटर आैर 2 लिफ्ट, जल्द शुरू हाेगा काम.

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन पर 6 और एस्केलेटर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 2 लिफ्ट भी लगेंगे. रेलवे ने इसके लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा. एस्केलेटर प्लेटफाॅर्म संख्या 2, 3, 5, 6, 7 व आउट 8 पर लगेंगे. लिफ्ट लगाने के लिए स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है. इससे पूर्व धनबाद स्टेशन पर एक एस्केलेटर और 2 लिफ्ट लगाईं जा चुकी हैं.

इसके अलावे धनबाद रेल मंडल के गोमो, पारसनाथ व सिंगरौली स्टेशन पर 2-2 लिफ्ट लगाए जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सुविधा को लेकर प्रमुख स्टेशनों पर 14 एक्सेलेटर लगाने का कार्य प्रगति पर है. साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर 49 लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है. पूर्व मध्य रेल के प्रमुख स्टेशनों पर 31 एस्केलेटर तथा 27 लिफ्ट पहले ही लगाए जा चुके हैं. इससे वरिष्ठ नागरिक, महिला एवं दिव्यांगजन विशेष रूप से लाभान्वित हो रहे हैं.

 

Most Popular