होमबिहारबेली रोड या हड़ताली मोड़ जाने से पहले जान ले ट्रैफिक व्यवस्था,...

बेली रोड या हड़ताली मोड़ जाने से पहले जान ले ट्रैफिक व्यवस्था, बदल गया है ट्रैफिक रूट

बेली रोड में हड़ताली मोड़ के पास ट्रैफिक रोड बदल गया है। हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के काम के कारण बदलाव किया है। इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी। सचिवालय की ओर से पटना हाईकोर्ट की ओर जानेवाले बेली रोड से पंत भवन के पास बांयी ओर बनाई नई सड़क से आगे बढ़ेंगे।

इसके लिए बेली रोड की चौड़ाई बढ़ाने का काम पहले हुआ है। पटना म्यूजियम की ओर से सचिवालय जाने का काम अब पहले की तरह बांए फ्लैनक से नहीं होगा। उसे बंद कर दिया गया है। लोग दाएं फ्लैनक को वाली सड़क से सचिवालय की ओर जाएगे।

इसके लिए सारा के बीच में डिवाइडर लगा दिया गया है ताकि आने जाने के दौरान लोगों को परेशानी ना हो। हड़ताली मोड़ से बिहार में खुशियों के बीच सड़क पर डिवाइडर लगा दिया गया है। इससे चौराहे कम हो गई है। ट्रैफिक थानेदार अशोक कुमार ने बताया कि अभी डेढ़ साल तक इसी स्थिति में वाहन की परिचालन होगा। बिहार म्यूजियम के सामने जो यू-टर्न बनाया गया है वह है और सभी रहेगा।

Most Popular