होमबिहारबिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल मे किया गया...

बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल मे किया गया बदलाव, देखिये पूरी लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा ट्रेनों के ठहराव में बदलाव किया गया है। छपरा से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में रूटिंग टाइम टेबल के साथ परिवर्तन किया गया है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर ठहराव समय में बढ़ोत्तरी की गयी है। निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव 31 अगस्त, 2022 से 02 मिनट से बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। ट्रेनों के कम समय के ठहराव के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह जानकरी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दिया है।

यहां देखें लिस्ट

12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर 10.30 बजे पहुंचकर 10.35 बजे, मऊ जं. 08.55 बजे पहुंचकर 09.00 बजे तथा वाराणसी सिटी 07.32 बजे पहुंचकर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।

12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.25 बजे पहुंचकर 16.30 बजे, मऊ 18.05 बजे पहुंचकर 18.10 बजे तथा वाराणसी सिटी 19.50 बजे पहुंचकर 19.55 बजे प्रस्थान करेगी।

15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस देवरिया सदर 21.00 बजे पहुंचकर 21.05 बजे प्रस्थान करेगी।

15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस देवरिया सदर 07.40 बजे पहुंचकर 07.45 बजे प्रस्थान करेगी।

13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस देवरिया सदर 16.30 बजे पहुंचकर 16.35 बजे प्रस्थान करेगी।

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस देवरिया सदर 13.45 बजे पहुंचकर 13.50 बजे प्रस्थान करेगी।

05155 छपरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी देवरिया सदर 20.05 बजे पहुंचकर 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।

05156 गोरखपुर-छपरा विशेष गाड़ी देवरिया सदर 10.15 बजे पहुंचकर 10.20 बजे प्रस्थान करेगी।

18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस देवरिया सदर 14.35 बजे पहुंचकर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।

18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस देवरिया सदर 17.50 बजे पहुंचकर 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।

12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस बनारस 09.50 बजे पहुंचकर 09.55 बजे प्रस्थान करेगी।

12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस बनारस 17.35 बजे पहुंचकर 17.40 बजे प्रस्थान करेगी।

Most Popular