अग्नीपथ योजना के विरोध में देशभर के अधिकांश ट्रेनों का परिचालन को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही अपनी स्थिति सामान्य हो रही है तो वहीं ट्रेनों अपने सामान्य रूप से पटरीयों पर दौड़ना शुरू हो गई है। इसी क्रम में रेलवे ने बताया कि अब तक 95% ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। तो वही कुछ ट्रेनों के परिचालन अभी भी ठप है। रेलवे के अनुसार शुक्रवार को पटना-गया रेलखण्ड पर ट्रेनों के परिचालन को बहाल कर दिया जाएगा।
दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों का परिचालन जारी
गुरुवार को मगध एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह, बिहार सप्त क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली रूट पर ट्रेनों की किल्लत कम हुई है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि लगभग ट्रेनें बहाल हो चुकी हैं। कुछ साप्ताहिक ट्रेनें हैं, जिनके रैक कहीं-कहीं फंसे हैं। उनके परिचालन में आंशिक देरी हो रही है। पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी पिछले दो दिनों में बढ़ी है। 24 जून से सभी ट्रेनें चलने लगेंगी। गुरुवार को लगभग 95 प्रतिशत ट्रेनों की आवाजाही हुई।
यात्रियों का हलचल एक बार फिर बढ़ते हुए
ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से पटना जंक्शन, राजेंद्र टर्मिनल, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर सहित दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ दिखने लगी है। टिकट काउंटरों पर भी लंबी कतारें दिख रही हैं। पिछले दो दिनों में अनारक्षित टिकटों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। रेल परिसरों में सुरक्षा बलों की संख्या अब भी है लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने से यात्रियों के साथ रेल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर स्टाल चलाने वाले लोगों को भी राहत मिली है। लोगों की आवाजाही से उनकी बिक्री भी बढ़ गई है।
इन ट्रेनों का परिचालन रहा ठप
गुरुवार को 03267 किउल-पटना पैसेंजर, 03286 आरा-पटना पैसेंजर, 03627 किउल-गया पैसेंजर, 03298 पटना-वाराणसी पैसेंजर, 03624 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर, 03337 पटना-गया पैसेंजर, 03223 राजगीर-फतुहा पैसेंजर, 03274 पटना-झाझा पैसेंजर, 03673 आरा-सासाराम पैसेंजर, 03365 पटना-गया पैसेंजर, 03285 पटना-आरा पैसेंजर, 03611 पटन जंक्शन-सासाराम, 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर, 03293 पटना जंक्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 03268 पटना जंक्शन-किउल पैसेंजर, 03210 मोकामा-किउल पैसेंजर, 03277 दानापुर-रघुनाथपुर पैसेंजर, 03278 रघुनाथपुर-पटना जंक्शन, 03380 पटना जंक्शन-बरौनी जंक्शन, 03273 झाझा-पटना पैसेंजर, 03292 पटना जंक्शन-पाटलिपुत्रा, 03296 पाटलिपुत्रा-बरौनी पैसेंजर, 03209 किउल-मोकामा पैसेंजर, 03623 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर का परिचालन ठप रहा