होमबिहारब‍िहार से आवागमन होने वाली ट्रेनों में हुआ बड़ा बदलाव, सफ़र करने...

ब‍िहार से आवागमन होने वाली ट्रेनों में हुआ बड़ा बदलाव, सफ़र करने से पहले देख लें पूरी खबर

ट्रेन से सफ़र करना लोग बेहद पसंद करते हैं. इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही किराए में भी बचत होती है. ऐसे में रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा और भी ज्यादा बेहतर बनाने के ल‍िए भारतीय रेलवे रेललाइनों कर व‍िस्‍तार करने में जुटा हुआ है. इसको लेकर रेलवे जोन लगातार काम कर रहे हैं. इन कामों को जारी रखने के दौरान समय-समय पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जाता है. इसका भुगतान यात्रियों को करना पड़ता है.

इस द‍िशा में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के समस्तीपुर मंडल (Samastipur Division) पर मेहसी-चकिया स्टेशनों (Mehsi-Chakia Railway Line) के बीच रेललाइन डबल करने का काम क‍िया जाएगा ज‍िसके ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस दौरान पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित करीब 20 ट्रेनों को डायवर्ट, पुनर्निधारण एवं नियंत्रि‍त किया जायेगा. इस दौरान द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, पश्च‍िम बंगाल, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कई अन्‍य राज्‍यों की ट्रेनों की आवाजाही व‍िशेष रूप से प्रभाव‍ित रहेगी.

 

Most Popular