बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की नई संभावित तिथि का ऐलान कर दिया है. पहले जारी किये गए नोटिस के अनुसार परीक्षा की संभावित तारीख 30 अप्रैल घोषित की गयी थी. लेकिन कयास लगाए जा रहे थे की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाएगा. ताजा जारी नोटिस के अनुसार ये परीक्षा 7 मई को आयोजित की जा सकती है. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए लिखा है की परीक्षा की ये तारीख संभावित है. परीक्षा से जुड़ी जरुरी डिटेल्स जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर प्रकाशित की जायेगी.
बता दें बीते दिनों बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीटों की संख्या परीक्षा के लिए एक विभाग में कुछ रिक्तियों को जोड़कर बढ़ाई गयी थी. दिसंबर अंतिम सप्ताह में वैकेंसी की संख्या में चार पदों का इजाफा किया गया था ये पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग (कारा) के हैं. जिसके बाद बीपीएससी 67वीं में सीटों की संख्या बढ़कर 798 हो गई. इससे पहले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 65 और कारा अधीक्षक के तीन पद बढ़ाए गए थे.
हाल ही में आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस में बताया गया था कि 30 अप्रैल शनिवार को परीक्षा की तिथि संभावित है. आयोग ने नोटिस में कहा था कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपयुक्त समय पर आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. लेकिन अब नया नोटिस जारी कर आयोग ने परीक्षा की नई अनुमानित तारीख का ऐलान किया है.
पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में बीपीएससी 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाये जाएंगे