होमबिहारबिहार में युवा उधमी लगाएंगे स्टार्टअप, 12 मार्च को 700 से अधिक...

बिहार में युवा उधमी लगाएंगे स्टार्टअप, 12 मार्च को 700 से अधिक युवा उधमी होंगे स्टार्टअप कॉन्क्लेव के मंच पर

स्टार्टअप चलाने वाले उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। 12 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में देश के कोने कोने से 600 से 700 युवा स्टार्टअप जुटेंगे और बिहार और देश मे स्टार्टअप के भविष्य की योजनाओं की रोडमैप तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस स्टार्टअप कांक्लेव का शुभारंभ करेंगे। आने वाले समय में स्टार्टअप को तेजी से कैसे बढ़ाया जाए, जैसे तमाम मुद्दों पर विस्तार रूप से विचार-विमर्श होगा।

बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में फ्री फ्लो वेंचर को तकनीकी पार्टनर के रुप में जोड़ा गया है। आयोजन के संबंध में बीआईए के प्रेसिडेंट अरुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि इसका मकसद देश भर के साथ-साथ बिहार में स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों को बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाना है ताकि इस आयोजन से उन्हें अपने स्टार्टअप को बढ़ाने का अवसर मिल सकें।

बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में फ्री फ्लो वेंचर को तकनीकी पार्टनर के रुप में जोड़ा गया है। आयोजन के संबंध में बीआईए के प्रेसिडेंट अरुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि इसका मकसद देश भर के साथ-साथ बिहार में स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों को बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाना है ताकि इस आयोजन से उन्हें अपने स्टार्टअप को बढ़ाने का अवसर मिल सकें।

प्रेसिडेंट अरुण अग्रवाल ने कहा कि एक दिन पहले यानी 11 मार्च को कॉन्क्लेव से होटल मौर्या में पिंचिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस पिंचिंग सेशन में देश के विभिन्न जगहों से तकरीबन 40 की संख्या में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजल इनवेस्टर्स के पार्टिसिपेट करने की उम्मीद है। पिंचिंग सेशन में स्टार्टअप जिसके पास नई बिजनेस आइडिया है वो स्टार्टअप वेंचर में पूंजी निवेश करने वाले एंजल इनवेस्टर्स और वेंचर कैपिटलिस्ट के सामने अपने बिजनेस आइडिया और मॉडल को सामने रखेंगे। जिनका आइडिया पसंद आएगा उनको हेल्प की जाएगी और उसे अवार्ड से सम्मनित भी किया जाएगा

Most Popular