राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है इसी बीच मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दे कि मौसम विभाग पटना के द्वारा यह अलर्ट जारी किया गया है कि अभी राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बंगाल की खाड़ी से आई नमी युक्त हवा की वजह से बिहार के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हो रही हैं।
वही मौसम विभाग की तरफ से जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें भोजपुर, अरवल, गया, शेखपुरा में अगले 3 घंटों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, इसके अलावा नालंदा, लखीसराय और जमुई में भी अगले 3 घंटों में हल्की मेघ गर्जन और छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा कैमूर रोहतास औरंगाबाद में अगले 3 घंटों में भी हल्की बारिश और बादल गरजने का अनुमान लगाया गया है ।
इसी बीच राजधानी पटना में रविवार को सुबह-सुबह बूंदाबांदी भी देखी गयी। वहीं राज्य के वातावरण में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी है। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को वैशाली राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वैशाली में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी में रिकार्ड किया गया। गया के वातावरण में कोहरा छाया रहा। रविवार को प्रदेश का वातावरण शुष्क रहा।