होमबिहारबिहार में भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, वजह जानकर आप...

बिहार में भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, वजह जानकर आप भी कर लेंगे यकीन

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। इस चुनाव में प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग रूप दिख रहे हैं। को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कहीं कोई नाली गलियों की सफाई करवा रहा है तो कहीं कोई जनता के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक नाच गाने का प्रोग्राम आयोजित करवा रहा है।

बिहार की राजनीति में समय-समय पर कुछ ऐसा जरूर देखने को मिलता है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेता है। ऐसा ही मामला कटिहार जिले का है जहां एक प्रत्याशी सजी-धजी भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे। कटिहार के हसनगंज प्रखंड के हथिया दियारा रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी आजाद आलम भैंस पर सवार होकर नामांकन पत्र भरने पहुंचे।

जब प्रत्याशी आजाद आलम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई का दौर है और देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं, हम पशुपालक हैं. भैंस पालते हैं, इसका दूध पीते हैं और साथ ही इसकी सवारी भी करते हैं।

जब इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, किया प्रत्याशी के ऊपर है वह अपनी सुविधा अनुसार किस तरह से आना चाहता है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है।

Most Popular