बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म (BJP JDU Alliance Ends in Bihar) हो चुका है। जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि बीजेपी ने हमें हमेशा अपमानित किया। सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी की तरफ से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई. हमें खत्म करने की साजिश रची गयी, इसलिए गठबंधन तोड़ने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान विधायकों से कहा कि भाजपा के साथ हम लोग ठगा महसूस कर रहे थे. 2019 में भी मंत्री बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं मिला. 2020 के चुनाव में चिराग पासवान के जरिए हमें कमजोर करने की कोशिश की गई और अभी हमारे विधायकों को तोड़ने की साजिश चल रही थी. पार्टी को एकजुट रखना मुश्किल था ऐसे में हमने भाजपा से अलग होने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री की पहल को तमाम विधायकों और सांसदों ने एकजुट होकर समर्थन दिया नेताओं ने फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया।
बिहार की सियासत ने एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कल ही होगा. आज नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे सीएम नीतीश राजभवन जाएंगे।