होमबिहारबिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत इन जिलों में भारी...

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, पटना समेत इन जिलों में भारी बारिश

बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. साइक्लोन की वजह से पटना समेत बिहार के लगभग एक दर्जन जिलों में कम या ज्यादा बारिश हुई है. जबकि अगले 1 से 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. पटना समेत कई जिलों में ठनका भी गिरा है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. रोहतास जिले में ओले पड़ने से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है.

गुरुवार की सुबह सूरज देवता के दर्शन तो हुए लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में बादलों ने डेरा बना लिया. इसके बाद कहीं हल्की तो कहीं थोड़ी तेज बारिश हुई. पटना के अलावे औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, मुंगेर, रोहतास, जमुई, डेहरी, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, कैमूर, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है. हालांकि रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया में वज्रपात भी हुआ.

पटना जिले में कुल 4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. पुरवइया हवा की वजह से एक बार से जाती हुई ठंड ने अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान चार डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. आसमान में बादल होने की वजह से न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे ही बादल छाएंगे ठंड में इजाफा हो जाएगा.

Most Popular