होमबिहारबिहार में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हो रहा विशेष तैयारी, इन...

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हो रहा विशेष तैयारी, इन कार्यक्रमों को भी किया जाएगा शामिल

बिहार में सियासी माहौल है. पक्ष-विपक्ष को लेकर सरगर्मी है. इस बीच माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी सामने आ रही है. इस बीच सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. नीतीश कुमार के एनडीए से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाकर महागठबंधन की सरकार  बना लेने के बाद बीजेपी अब बिहार में अपने आपको मजबूत बनाने में जुट गयी है. पार्टी नेतृत्व अपने नेताओं और संगठन को एक्टिव करने का लगातार प्रयास कर रहा है. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पकड़ बनाने की कोशिश जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी के द्वारा 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए छोटे से लेकर बड़े नेताओं को टास्क दिया जा रहा है.

बुधवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हुई. इसमें आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान, वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है.

दरअसल बिहार में सत्ता से अलग होने के बाद बीजेपी किसी ने किसी बहाने से लगातार बड़े कार्यक्रम कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सभी जिला मुख्यालयों से लेकर बूथ स्तर तक होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी की गई है. इसमें पदयात्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी का प्रदर्शन, पूरे बिहार में खादी को बढ़ावा देने सहित कई कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.

Most Popular