बिहार सरकार की तरफ से राजधानी पटना में कई फुट ओवर ब्रिज बनाने की सहमति मिल चुकी है, अगर देखा जाये तो अभी पटना में फुट ओवर ब्रिज पटना विमेंस कॉलेज के पास है और पटना का सबसे हाई टेक रोड अटल पथ पर है। लेकिन अब जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में आपको दिल्ली के तर्ज पर कई और भी फुट ओवर ब्रिज देखने के लिए मिलेगा।
अभी पटना में करीब तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसमे से कई फुट ओवर ब्रिज अटल पथ पर ही है। लेकिन अब जल्द ही आपको राजधानी पटना के आर ब्लॉक से मीठापुर के बिच शानदार फुट ओवर ब्रिज देखे के लिए मिलेगा।
माननीय पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन के द्वारा पैदल उपरगामी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।@NitinNabin #BiharRoadConstructionDept. pic.twitter.com/jJlikQSI7P
— RoadConst Dept Bihar (@RCD_Bihar) February 17, 2022
आपको बता दूँ की आर ब्लॉक के समीप डाकबंगला चौराहा के पास डाकतार मनोज केंद्र के पीछे और मीठापुर के बिच में एक शानदार फुट ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसके बनने के बाद लोगो को परिसानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
वही दूसरी तरफ अभी राजधानी पटना के अटल पथ पर अभी 2 फुट ओवर ब्रिज बन रहा है। जिसमे पहला आर ब्लॉक के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करीब करीब 70 से 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। वही दूसरा पुनई चक के पास दूसरा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है और इसका काम अभी शुरू ही हुआ है।