प्रदेश के कला, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन झा ने सोमवार को कहा कि सरकार अगले साल अप्रैल तक बिहार में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है। मंत्री ने यहां बिहार उद्योग संघ (बीआईए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अगले साल अप्रैल तक बिहार में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और राज्य के अन्य स्टेडियमों में और अधिक सुविधाओं के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा राज्य के उद्योग जगत की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग विकास की रीढ है, राज्य को विकास के पटरी पर तेजी से आगे ले जाने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग राज्य की एनडीए सरकार बेहतर काम कर रही है। राज्य सरकार की गंभीरता का ही परिणाम है कि राज्य में निवेश बढ़ रहा है। साथ ही बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन को भी विभिन्न स्थानों पर लघु उद्योग संबंधित जागरूकता अभियान चलाना चाहिए तथा इसका प्रारंभ सहरसा से शुरू करने का आह्वान करता हूँ।
इस अवसर पर उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सफल हुए 16 छात्राओं तथा 10 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।