Patna: Migrants from Maharashtra arrived at Patna railway station to go to their native place,amid rise in Covid-19 cases across the country in Patna, Sunday, April 11,2021.(PTI Photo) (PTI04_11_2021_000014B)

एक तरफ जहां राजधानी पटना में तेजी से डेंगू वायरस पैर पसारने लगा है वहीं दूसरी तरफ अब कोरोनावायरस भी बिहार और राजधानी पटना के लोगों को सताने लगा है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमी क्रोन का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगा है जिसके कारण लोग काफी ज्यादा डर गए है. आज गुरुवार से इतिहास बरसते हुए पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर यात्रियों की कोरोनावायरस कर दी जाएगी और दक्षिण भारत से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि कोई भी संक्रमित राजधानी का प्रवेश ना कर जाए.

पटना के सिविल सर्जन डॉ. केके राय ने बताया कि पटना जिले में प्रतिदिन तीन हजार लोगों की कोविड जांच होती है. शेल्ट्रिक्स करजात की टीम की तैनाती होगी और इस संबंध में बुधवार को ही आदेश दे दिया गया था.

टीम के सदस्य महाराष्ट्र पंजाब, दक्षिण भारत से आनेवाले लोगों की कोविड जांच करेंगे। इधर, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड की उपलब्धता कराई गई है।

सरकार के द्वारा राज्य में प्लेटलेट की कमी ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी ब्लड बैंक को पर ध्यान रखा जा रहा है. लोगों को डेंगू के उपचार और व्यवस्था से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया गया है जिन पर उन्हें डेंगू से संबंधित सभी तरह की जानकारियां मिलेगी.