बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। बीते दिनों नीतीश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई एजेंटों पर मुहर लगी। जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी अधिक जोर दिया गया। बता दें कि इस कैबिनेट की बैठक में राज्य के सुपौल जिले में एक बार मेडिकल एवं कॉलेज हॉस्पिटल का निर्माण करने का फैसला लिया है। इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार 603 करोड़ 68 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इस हॉस्पिटल के निर्माण होने से जिला के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें इलाज कराने के लिए राजधानी की ओर रुख नहीं करना होगा।
बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आगे की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएगा। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 24 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई।
बता दें कि बिहार में इस साल 2 मिनट पर कॉलेज पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएंगे। एक मेडिकल कॉलेज सारण में और दूसरा मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर में शुरू होगा। दोनों जगहों को मिलाकर एमबीबीएस की कुल ढाई सौ सीटें बढ़ जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वर्ष एक मेडिकल कालेज व अस्पताल नवंबर, जबकि दूसरा दिसंबर तक शुरू होगा। दोनों मेडिकल कॉलेज में पांच 500 बेड का अस्पताल होगा।