होमबिहारबिहार में इस वर्ष चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 67 हज़ार की...

बिहार में इस वर्ष चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 67 हज़ार की लागत से किया जा रहा निर्माण

बिहार में इस वर्ष कई सड़कों का निर्माण किया जा जा रहा है बिहार के विकास के लिए 2022 में चार नए सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसमें गोरखपुर-सिलीगुड़ी, वाराणसी -कोलकाता एक्सप्रेस वे, ककसौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे, पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेस वे। इन चारों एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा बता देती यह चारों सड़कों का लंबाई 1900 किलोमीटर लंबा होगा तो वही इसके लिए 67 हजार करोड़ रुपये से निर्माण किया जाएगा यह चार एक्सप्रेस वे में से तीन एक्सप्रेसवे को छह व आठ लेन बनाया जाएगा।

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक छह व आठ लेन का एक्सप्रेस वे के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर केन्द्र सरकार की सहमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य साल 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेस की कुल लंबाई लगभग 600 किलोमीटर होगी जिसमें से 416 किलोमीटर का एक बड़ा हिस्सा बिहार राज्य के 10 जनपदों से होकर गुजरने वाला है। बिहार के दस जनपदों से होकर गुजरने वाली यह सड़क देश के तीन बड़े राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर सड़क यात्रा मुहैया कराएगी।

यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर गोपालगंज, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया व किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक जाने वाला है। इस ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भारत माला परियोजना के द्वितीय चरण के तहत एक अलाइनमेट का प्रस्ताव केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया गया है।

Most Popular