बिहार में रोजगार हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन नई सरकार बनने के बाद रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इसे देखते हुए सरकार भी सक्रिय भी दिख रही है. दरअसल, कई विभागों ने वैकेंसी निकाली है और कई इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने सहायक अभियोजन अधिकारी के 553 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगी है.
BPSC ने निकाली 553 पदों पर वैकेंसी
Bpsc ने सहायक अभियोजन अधिकारी के 553 पदों के लिए भर्ती भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 21 सितंबर से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है. इससे पहले ही आवेदक पूरी प्रक्रिया कर ले. अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की संभावना बनी रहती है. इससे संबंधित पूरी जानकारी यहां दिया जा रहा है.
शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए
BPSC के सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रैजुएट है. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से law ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है, जो अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए निबंधन हेतु अनिवार्य है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
एपीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है और आरक्षण के हिसाब से आयु सीमा में छूट भी दी गई है. पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाएं और सामान्य महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के महिलाओं और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है
कितना शुल्क देना होगा?
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है. महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति और जनजाति के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. आवेदकों का चयन प्रक्रिया नियुक्ति प्रीमियम और मेंस और फाइनल इंटरव्यू के 3 चरणों के बाद किया जाएगा. वहीं, बता दें कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bih.nic.in देख सकते हैं.