बिहार बोर्ड के मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट जल्दी प्रकाशित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि अभी तक 65% कॉपी का जांच हो चुका है। ऐसे में बोर्ड निबंधक ने कहा कि उम्मीद है कि इस महीने में मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा।
जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड के इंटर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह मैं आने का उम्मीद लगाया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो बिहार में एक बार फिर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का कीर्तिमान हासिल कर लेगा। इसके साथ ही साथ कोरोना काल के बावजूद भी पिछले वर्ष बिहार सबसे पहले रिजल्ट प्रकाशित करने वाला एकमात्र राज्य बना था।
आपको बता दें कि विश्वास मैट्रिक और इंटर परीक्षा में लगभग 27लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 12वीं परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन 26 फरवरी 2022 तो वही मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन 5 मार्च 2022 से शुरू हो गया है।
परीक्षार्थी अपने परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
मिली खबर के मुताबिक, मैट्रिक के लिए बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन में 17 मार्च, 2022 तक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन आया 8 मार्च, 2022 तक पूरा कर लेने की उम्मीद है। ऐसे में कहां जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक बोर्ड रिजल्ट प्रकाशित कर देगी। हालांकि परिणाम घोषित करने को लेकर बोर्ड की ओर से कोई भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 200 से ज्यादा की संख्या में एग्जामिनर सभी परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य में जुटे हुए हैं।