बिहार पुलिस में नौकरी करने का सपना है तो यह सुनहरा मौका है। बिहार पुलिस में नौकरी की बंपर बहाली निकलने वाली है। जिसमें आप सीधे तौर पर आवेदन कर सरकारी नौकरी ले सकते हैं। खास बात यह है कि यह सरकारी नौकरी का अवसर पुलिस की खास शाखा यानी विशेष शाखा के लिए निकाला जाएगा। बिहार पुलिस के इस विशेष शाखा यानी स्पेशल ब्रांच का अपना अलग कैडर होगा। कैडर के लिए बिहार पुलिस से पदाधिकारियों और कर्मी तो मिलेंगे, लेकिन इसके अलावा इस स्पेशल ब्रांच के लिए सीधी नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
बता दे कि इस स्पेशल ब्रांच के क्लोज कैडर की नियमावली का प्रारूप जल्द ही तैयार हो जाएगा। गृह विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय से नियमावली का प्रारूप जल्द से जल्द भेजने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। गृह विभाग इस मामले में एक संकल्प पत्र भी जारी कर चुका है। इस संकल्प पत्र के मुताबिक हवलदार पद के लिए 100% पद क्लोज कैडर के ही अधीन रखे गए हैं। इसके साथ ही एएसआई रैंक में कुल स्वीकृत पदों का 35% क्लोज कैडर से भरा जाएगा। साथ ही एसआई और इंस्पेक्टर के 66% पद भी इसमें शामिल किए जाएंगे।
मालूम हो कि इस प्रक्रिया के तहत पुलिस उपाधीक्षक और वरीय पुलिस उपाधीक्षक स्टाफ अफसर सहित अपर पुलिस अधीक्षक के स्वीकृति पद के लिए 25% क्लोज कैडर होगा। इस विशेष शाखा के क्लोज कैडर के अधिकारियों को प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है।