होमबिहारबिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बहाली, जानिए क्या है योग्यता

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली बहाली, जानिए क्या है योग्यता

अगर आप बिहार में रह कर सकरी नौकरी करना चाहते है, या तो आप बिहार में रह कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। दरसल आपको बता दूँ की बिहार सरकार का बिहार तकनीक सेवा आयोग में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है, और इसको लेकर बहाली भी निकली गई है।

अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए इक्छुक है, तो आपको बता दूँ की बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि की BTSC में आपके लिए कुल 958 पदों के लिए बहाली निकली है। जिसमे आपको नर्सिंग ट्यूटर के लिए 216 बहाली नीलकाली है। टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के लिए करीब करीब 742 पदों के लिए बहाली निकली है, वही इन सभी पदों के लिए आवेदन करने की तारीख 17 से शुरू हो चुकी है।

जानिए क्या है योग्यता अगर आप भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि की BTSC में जाना चाहते है, तो इसके लिए आपको नर्सिंग ट्यूटर वाला छात्रों को नर्सिंग एजुकेशन और एडमिनिस्ट्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन एजुकेशन  में आपकी योग्यता B.sc या तो आपके पास M.sc की डिग्री होना चाहिए। वही अगर आप टूरिंग वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर के लिए अप्लाई करते है, तो आपके पास B.V.Sc और A.H की डिग्री होनी ही चाहिए वही इन सभी का फॉर्म भरने की उम्र की बात करे तो इसके लिए 21 वर्ष उम्र रखा गया है।

अगर आप बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि की BTSC का आवेदन करना चाहते है, तो आपको 17 फरबरी से इसका आवेदन शुर हो गया है। और आवेदन करेने के लिए आप pariksha.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है।

Most Popular