होमUncategorizedबिहार के सभी जिलों में बनेगा ट्रैफिक पार्क, इन शहरों में बन...

बिहार के सभी जिलों में बनेगा ट्रैफिक पार्क, इन शहरों में बन कर तैयार हो गया

बिहार के सभी शहरों में ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा। परिवहन विभाग इस दिशा में काम शुरू कर चुका है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह पहल की जा रही है। फिलहाल तीन शहरों में अस्थाई ट्रैफिक पार्क बनाया गया है। ये शहर हैं-पटना, गया और मुजफ्फरपुर।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में सड़कों की लंबाई बढ़ने और सड़कें अच्छी होने के बाद गाड़ियों की गति भी तेज हो गई है। इससे सड़क हादसों में वृद्धि हो गई है।

ऐसे में परिवहन विभाग ने तय किया कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी व्यवहारिक रूप से दी जाए। सड़क पर कैसे चलना है, कौन-सा चिह्न क्या संकेत देता है, कितनी गति से गाड़ी चलाएं, रात या दिन हो कितनी अधिकतम गति रखनी है आदि की जानकारी दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल से अस्थायी पार्क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पार्क में एक सेल्फी जोन रहेगा। यहां लोग अपनी तस्वीर खींच सकेंगे। राहगीरों को ट्रैफिक नियमों से जुड़े अंडरपास, जेब्रा क्रॉसिंग, रेलवे फाटक के पास लगे हर साइन बोर्ड, गाड़ी की गति, ओवरटेक नहीं करने समेत अन्य जानकारियां दी जाएंगी

Most Popular