इस महीने में कुछ दिनों के बाद से सावन का महीना शुरु हो जाएगा। जिसमे बड़ी तादाद में श्रद्धालु श्रावणी मेला घूमने जाते हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे में एक अहम फैसला किया है। बता दे कि 14 जुलाई से रेलवे द्वारा गया से जसीडीह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
सभी रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन, पटना रेलवे स्टेशन, रक्सौल रेलवे स्टेशन, जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में तीर्थ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर रूट पर एक-एक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। यहीं नहीं, भीड़ को देखते हुए एक से दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। इसके लिए सिस्टम को अपडेट करने का निर्देश दे दिया गया है।
गया जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर मेडिसिन स्टोर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने गया जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म पर मेडिसिन स्टोर खोलने का निर्णय लिया है। अब एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की सुविधानुसार मेडिसिन उपलब्ध करायी जायेगी। ट्रेन में सफर के दौरान बीमार पड़ने वाले रेलयात्रियों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्लेटफॉर्म पर ही मेडिसिन स्टोर से दवा खरीद सेवन कर सकेंगे।