बिहार में हाल ही में हुए 42वी निवेश प्रोत्साहन पार्षद की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 400 111 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है. इसमें चेनारी रोहतास मेथेनॉल प्लांट का स्थापना किया जाना है. आपको बता दें कि इथेनॉल प्लांट में 372 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित हुआ है.
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुई बैठक में कुल 499 करोड़ के 51 निवेश प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दिया गया है.
राइस मिल गया,नालंदा, मुंगेर व पश्चिमी चंपारण में प्रस्तावित-
मीडिया सूत्रों की मानें तो रोहतास जिले में एथेनॉल प्लांट 300 के एलपीडी है. यह उच्च प्राथमिकता वाला निवेश साबित होगा.
इसके अलावा मैदा,सूजी, फिश फीड,शूगर कन्फैक्शनरी ,वेयर हाउस, शीतगृह, कुकीज एंड ब्रेड में भी निवेश किया जाना है.खाद्य प्रसंस्करण की यूनिटें पटना,भागलपुर,रोहतास, अररिया व सीतामढ़ी केंद्रित हैं. इसके अलावा इनमें 33.41 करोड़ के प्रस्ताव राइस मिल के हैं. राइस मिल गया,नालंदा, मुंगेर व पश्चिमी चंपारण में प्रस्तावित हैं.
फ्लाइ ऐश की दो यूनिट स्थापित की जायेगी
उद्योग विभाग से मिली प्रोसिडिंग रिपोर्ट के मुताबिक पर्षद की बैठक में जनरल मेन्युफैक्चरिंग में 27.51 करोड़ 27.51 के नौ प्रस्ताव आये हैं. फ्लाइ ऐश की 2.65 करोड़ की दो यूनिट स्थापित करने पीवीसी पाइप और एचडीपीइ के 3.15 करोड़ की एक यूनिट लगाने काप्रस्ताव है. इसी तरह टेक्सटाइल एवं लैदर की करीब दस करोड़ की 25 यूनिट हैं.