होमबिहारबिहार के गोल्डमैन से हुए मशहूर, पहनते है डेढ़ करोड़ का सोना

बिहार के गोल्डमैन से हुए मशहूर, पहनते है डेढ़ करोड़ का सोना

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और शौक के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. किसी को गाड़ी का शौक होता है तो किसी को बढ़िया कपड़े का. किसी को जूते का शौक होता है तो किसी को खाने-पीने का शौक होता है.

वहीं, कई ऐसे लोग होते हैं जिनका जिंदगी जीने का अंदाज कुछ हटकर ही होता है. बता दें कि पटना के रहने वाले प्रेम सिंह को गोल्ड, यानी कि सोना का शौक है. अब प्रेम सिंह की पहचान पूरे बिहार में बतौर गोल्डमैन के तौर पर की जाती है.

दरअसल अभी तक आपने पुणे, मुंबई और और दक्षिण भारत के शहरों के गोल्डमैन को खबरों में जरूर देखा होगा. लेकिन बिहार में भी गोल्डमैन है और वह हैं प्रेम सिंह जो अपने शरीर पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना पहनते हैं. यहां तक की इनका मोबाइल फोन भी सोने का ही है.

बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह का कहना है कि वह अक्सर टेलीविजन पर दूसरे स्टेट के गोल्डमैन को देखते थे और तभी से उनके मन में था कि वह भी बिहार के गोल्डमैन के तौर पर जाने जाएं. लिहाजा उन्होंने हर साल अपनी कमाई से सोना खरीदना शुरू किया और आज प्रेम लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना अपने शरीर पर पहनते हैं.

Most Popular