होमबिहारबिहार के इस रेलखंड का कार्य लगभग हो गया पूरा, ये आठ...

बिहार के इस रेलखंड का कार्य लगभग हो गया पूरा, ये आठ स्टेशनों की बदल जाएगी रूट..

देशभर मे लगातार कई रेल खंड निर्माण की परियोजना पर कार्य जारी है। देश के साथ-साथ बिहार में भी कई रेलखंडों पर कार्य हो रहा है। हालांकि निर्माण की गति काफी धीमी है। ऐसे में बिहार के झंझारपुर से मैहर स्टेशन तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य जारी है बता दे इस रेलखंड पर कार्य लगभग पूरा हो गया है।

इन रेलखंड पर इतने पुलों का होगा निर्माण
बता दें कि झंझारपुर से लौकहा की दूरी 43 किलोमीटर है। जिसमें 64 छोटा पुल एवं 7 बड़ा पुल का निर्माण कराया जाना है। लेकिन अभी तक 51 पुल का ही निर्माण पूरा हो सका है। 13 पुल अभी भी बांकी है। वहीं 7 बड़ा पुल में से 4 पुल का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे 5 स्टेशन व 3 हाल्ट का भी निर्माण होना है। अमान परिवर्तन को लेकर रेलवे द्वारा 26 मई 2017 से ही मेगा ब्लॉक किया गया है।

इन रेलखंडों की लाइन बदलेगी
झंझारपुर लौकहा रेल खंड में झंझारपुर बाजार हाल्ट, महरैल, चंदेश्वर हाल्ट, वाचस्पति नगर, बरहारा, खुटौना, लौकहा सहित आठ स्टेशन और हाल्ट हैं। इस रेल खंड को बड़ी रेल लाइन में बदलने की घोषणा 17 वर्ष पूर्व की गयी थी।

Most Popular