बिहार के सुदूर क्षेत्रों को रेलवे से जोड़ने की योजना अब धरातल पर उतर रही है। बहुप्रतीक्षित खगरिया कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना का सर्वे चल रहा है । इस रेलखंड पर खगरिया जिले के अलौली से दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान तक हाइड्रोलॉजिकल सर्वे हो रहा है। बता दे सोनपुर रेल मंडल समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा था ।जिसके बाद सोनपुर मंडल नहीं खगड़िया अलौली कुशेश्वरस्थान रेल लाइन योजना के वास्तु स्थित स्पष्ट की है । इसके तहत अलौली से कुशेश्वरस्थान तक यानी 25 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे चल रहा है। यह रेल लाइन 3 नदियों से होकर गुजरेगी ऐसे में पानी की स्थिति एव पुल की व्यवस्था का भी सर्वे किया जाएगा। फिर इसके आधार पर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
खगरिया से अलौली के बीच निर्माण कार्य जारी है अलौली से कुशेश्वरस्थान का काम दूसरे चरण से शुरू किया जाएगा । विभागीय अधिकारी ने बताया कि खगरिया कुशेश्वरस्थान के बीच 43 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी इस पर 614 करोड रुपए खर्च होंगे। इस बार के आम बजट पर इस परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपये जारी हुए हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस का जल्दी विस्तार किया जाएगा। इस ट्रेन को सोनपुर रेल प्रखंड भागलपुर तक विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसका प्रस्ताव मंत्रालय के पास जा भी चुका है नए रूट यह ट्रेन खगड़िया होकर भागलपुर तक जाएगी।
बांका और झारखंड के जसीडीह के बीच अब इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेंगी । इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन की संभावना तलाशने के दौरान डीआरएम के नेतृत्व में सीनियर डीएम सीनियर डीएसओ सीनियर डीएसएम आरपीएफ इंस्पेक्टर जसीडीह ने जसीडीह से बांका रेल खंड के विद्युतीकरण कार्य और कटोरिया एवं करझोंसा रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। बता दें कि बांका जसीडीह रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य 2 महीने में ही पूरा हो चुका है अब मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जल्दी ही इसका जांच करेंगे।