होमबिहारबिहार के इस राजमार्गों में नहीं चला सकेंगे वाहन, 18 मार्च के...

बिहार के इस राजमार्गों में नहीं चला सकेंगे वाहन, 18 मार्च के बाद चलेगी गाड़ियां

अगर आप उत्तर बिहार में सफर करते हैं या उत्तर बिहार में रहते हैं, तो आपके लिए यह खबर है, आपको बता दूं कि उत्तर बिहार के एनएच पर निर्माण कार्य की वजह से परिचालन अगले 17 मार्च तक बाधित रहेगा खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 18 मार्च से इस इस एनएच को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, अभी फिलहाल छोटी और बरी गाड़ियों के लिए रूट परिवर्तित कर इस पर गाड़ी का परिचालन किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के एनएच 75 और एनएच 104 पर निर्माणाधीन दो पुल पर गाडर चढाने का कार्य किया जाना है, जिस कारण से अगले 17 मार्च सुबह 10 बजे से 5 बजे तक इस रूट पर गुजरने वाली गाड़ी का परिचालन परिवर्तित रहेगा।

बता दे कि सीतामढ़ी के रूप पैरों कांटा चौक से बाजपट्टी होते हुए कुम्मा महारानी सन चौक से सुरसंड और बेला परिहार जा सकते हैं। वहीं भारी वाहनों का परिचालन भूख भैरव कांटा चौक से पुपरी होते हुए सुरसंड व भिट्ठामोड़ जा सकती है।

Most Popular