बिहार में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए सरकार काफी योजनाओं पर काम कर रही है। निरंतर रूप से बिहार के अनेक जिलों में पार्कों व वनों के निर्माण में गति दे रही है। जिसमें मुख्य ग्लास ब्रिज, राजगीर जू सफारी पार्क, राजगीर नेचर सफारी पार्क आदि शामिल है। लेकिन अब जल्द ही बिहार को एक और खूबसूरत और शानदार टूरिस्ट प्लेस मिलने वाला है। जहां बिहार के गया स्थिति एक और वन का निर्माण किया जा रहा है।
बता दे कि भारत सरकार द्वारा संचालित नगर वन योजना के तहत बिहार में एक शानदार ब्राह्म वन का निर्माण किया जा रहा है। जिस ब्राह्म वन में कई तरह की आपको कलाकृतियां सहित, भगवान बुध से जुड़ी हुई कई कलाकृतियां और खूबसूरत गार्डन देखने के लिए मिलेगा । बता दे कि इसका निर्माण बिहार के गया जिले में किया जा रहा है। इसका निर्माण 50 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है, जो मार्च महीने में बनकर तैयार हो जाएगा इस ब्राह्म वन का निर्माण 4.5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
इस ब्रह्म वन में आपको कई तरह की खासियत देखने के लिए मिलेगी जहां पर आप को चंडीगढ़ की तरह रॉक गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर पत्थरों को तराश कर वन्यजीव की आकृति दी जा रही है। जिसमें पत्थरों से तराश कर चीता, भालू, हिरण की आकृति दी जा रही है। इसके साथ साथ इस भ्रम वन में एक खूबसूरत तितली पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है वही यहां पर एक नक्षत्र पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है जहां पर 27 तरह के पौधे लगाए जाएंगे।