बिहार में मौसम की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर बारिश होने की संभावना जाताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश जिलों में 24 घंटे के दौरान गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नमी लेकर आ रही पुरवा और दक्षिण पुरवा हवाओं की वजह से अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिणी-पूर्वी और इससे ऊपर डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछुआ-उत्तर हवा चल रही है. इसके अलावा बिहार के दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है.
ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में वे सतर्क और सावधान रहें.
साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. यदि खुले में हैं तो यथाशीघ्र पक्के मकान में शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी गई है.