होमबिहारबिहार के इन शहरों को बनाया जाएगा मॉडल टाउन , इन योजनाओं...

बिहार के इन शहरों को बनाया जाएगा मॉडल टाउन , इन योजनाओं पर करोड़ो रुपये खर्च कर रही सरकार

बिहार का विकसित करने का कार्य निरंतर रूप से जारी है। ऐसे में बिहार के कई जिलों को विकसित करने के लिए सरकार का अपनी ओर से लगातार कार्य कर रही है। जिसमें बिहार के ऐसे छह जिले जिसे मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए सरकारी योजना बनाई है। बता दे कि इस वर्ष के बजट सत्र में शहरीकरण के रूप में विकसित करने पर अधिक जोर दिया गया है। बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पहले ही बता दिया था कि बिहार को सुंदर व स्मार्ट सिटी के रूप में कार्य की गति को और तेज किया जाएगा। बिहार सरकार मॉडल टाउन बनाने की योजना के लिए हर घर में साफ पानी, बिजली सड़क और शौचालय देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा 3370 वार्डों में से 3260 वार्ड में कार्य पूरा कर लिया है।
आपको बता दें कि इस वर्ष के वितीय बजट में 1001 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इस वर्ष स्मार्ट सिटी के सारे परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

इन छह शहरों को मिलेगा मॉडल टाउन का रूप

सरकार जिन छह शहरों को मॉडल टाउन का रूप देने का निर्णय किया है उसमें पटना सिटी भी है। आपको बता दे कि पटना सिटी के लिए 318 करोड़ रूपये के लागत से नौ योजनाओं पर सरकार कार्य करेगी , भागलपुर को स्मार्ट सिटी के रूप के लिए 873 करोड़ के लागत से 13 योजनाओं की पर कार्य करेगी, मुज़्ज़फरपुर में 158 करोड़ रूपए के लागत से 12 योजनाए और बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में 308 करोड़ के लागत से 16 योजनाओं पर कार्य पूरा किया जाना है। इसके साथ ही साथ साथ ही शहर में वृद्धा आश्रम का निर्माण किया जाएगा ।

पटना मेट्रो के लिए 262.50 करोड़ मिले

पटना मेट्रो परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 262.53 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 213 करोड़ रुपए जारी किए थे। ऐसी उम्मीद है कि इस साल मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक के प्रायोरिटी कॉरिडोर और मेट्रो डिपो के निर्माण पर विशेष ध्यान रहेगा। इस साल इस रूट पर मेट्रो चलने की संभावना है।

नमामि गंगे से 23 शहरों में 32 योजनाओं पर काम

नमामि गंगे परियोजना से सूबे में गंगा नदी को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए सीवरेज प्लांट लगाया जाना है। 23 शहरों में 31 योजनाओं की मंजूरी प्रदान हुई है। नालों के प्रवाह को बायो रेमेडिशन पद्धति से साफ किया जाएगा। इसके तहत तीन योजनाओं द्वारा 91 नालों के प्रवाह का शोधन कराया जा रहा है।

Most Popular