होमबिहारबिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग...

बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें लिस्ट

बिहार में मानसून की कहर स्थिर नहीं हो रही है. बता दें, अब भी कई जिलों में भरी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें, राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में मानूसन की सक्रियता इन दिनों बनी हुई है. इनके प्रभाव से राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आने के साथ 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 0.7 डिग्री सेल्सियस के गिरावट के साथ 34.1 डिग्री सीतामढ़ी का अधिकतम तापमान दर्ज किया गयारुक-रुककर हो रही वर्षा से मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, इस वजह से शहर की गलियों, मोहल्लों की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गई है. हालांकि, उमस से लोगों को राहत मिली है.

  • 3 डिग्री दर्ज किया गया राजधानी का तापमान
  • 1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर
  • 2 मिमी राजधानी में दर्ज की गई वर्षा
  • 12 से 15 किमी प्रतिघंटा पूर्वी हवा का प्रवाह

28 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के 28 जिलों में मेघ गर्जन व व्रजपात के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं प्रदेश के 12 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है. राज्य के पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह 12 से 15 किमी प्रतिघंटा रहेगा. बुधवार को प्रदेश के नवादा जिले में 86.2 मिमी एवं पटना में 4.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा
नवादा में 86.2 मिमी, पटना में 4.2 मिमी, राजगीर में 72.8, बिहारशरीफ में 71.6, एकंगरसराय में 62.8, इस्लामपुर में 62.8, पचरुखी में 61.4, शेरघाटी में 50.4, बिहटा में 47.5, नरहट में 46.3, दाउदनगर में 45.8, अरियारी में 43.4, बोधगया में 43, नौहट्टा में 41 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

प्रमुख शहराें का तापमान

  • पटना 3
  • गया 0
  • मुजफ्फरपुर 8
  • भागलपुर 9
  • डेहरी 2
  • नवादा 6
  • बेगूसराय 2

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

 

 

 

Most Popular