लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए प्रस्तावित अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण 4 में भाग लेने बिहार से 6 आईएएस अधिकारी जाएंगे। 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग होगी। जाने वाले पदाधिकारियों में भवन निर्माण विभाग के सचिव और आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि भी हैं।
जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह को आयुक्त पटना प्रमंडल का प्रभार दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष का प्रभार देखने वाले बाला मुरुगन डी भी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। अरविंद कुमार चौधरी प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग को इनके विभाग का प्रभार दिया गया है। बता दे कि भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त साथ ही मुंगेर प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे दया निधान पांडे भी ट्रेनिंग में जाएंगे और इनका प्रभाव जिला पदाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन को दिया गया है।
आईएएस की ट्रेनिंग की शुरुआत मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में फाउंडेशन कोर्स से होती है। जिसमें आईएएस अफसर के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के अलावा IPAS, IFS और IRS के लिए चुने गए अधिकारी भी शामिल होते हैं। इस कोर्स में बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल सिखाए जाते हैं। जिनसे रूबरू होना हर सिविल सेवा के अधिकारी के लिए आवश्यक होता है।