होमबिहारबिहार की बेटी "अमृता" लगाएगी खेलो इंडिया में लंबी छलांग

बिहार की बेटी “अमृता” लगाएगी खेलो इंडिया में लंबी छलांग

बिहार (Bihar) की मूल निवासी अमृता का सेलेक्शन खेलो इंडिया गेम्स में हो गया है। खेल विभाग भारत सरकार एवं हरियाणा खेल विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में गया की हाई जंप खिलाड़ी अमृता कुमारी का चयन किया गया है।

प्रतियोगिता फरवरी में ही आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण प्रतियोगिता मार्च में होने की संभावना है। अमृता सीबीएसई गेम में मेडलिस्ट नेशनल गेम एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडलिस्ट है।

डीएवी कैंट एरिया की छात्रा दसवीं के बाद आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। इसके चयन पर जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ. फरासत हुसैन, गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार, गया जिला कबड्डी संघ के सचिव आनंद शंकर तिवारी, जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अंगद कुमार आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी। अमृता के सेलेक्शन से उनका पूरा परिवार बेहद खुश है।

Most Popular