होमबिहारबिहारी युवाओं को नहीं जाना होगा बाहर, सैमसंग लगा रहा 50 एकड़...

बिहारी युवाओं को नहीं जाना होगा बाहर, सैमसंग लगा रहा 50 एकड़ जमीन में अपना प्लांट

बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसको लेकर बिहार के उद्योग मंत्री व श्रम संसाधन मंत्री बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिल रहे हैं एवं बड़े-बड़े कंपनियों को बिहार में अपना यूनिट लगाने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं। ऐसे में बहुत सारी ऐसी कंपनियां भी हैं जो बिहार में अपना व्यापार को बढ़ाने के लिए रुचि भी दिखायी है। कुछ दिनों पहले बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार दुबई गए थे वहां उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिले और उन्हें बिहार में निवेश करने के लिए चर्चा भी की इतना ही नहीं उद्योगपतियों ने दुबई के कंपनी को बिहार में अपना विस्तार करने में भी रुचि दिखाई है।

हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित कई प्लांटों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें फूड पार्क, टेक्सटाइल पार्क, औद्योगिक पार्क एवं अन्य प्लांट लगाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही साथ अब औद्योगिक क्षेत्र के सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने भी मुजफ्फरपुर में अपना प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि यह प्रस्ताव अभी मंजूर नहीं की गई है। लेकिन बिहार सरकार को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिया जाएगा। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी को अपना प्लांट लगाने के लिए 50 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। यह जमीन मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में भूमि उपलब्ध कराए जा सकते हैं। हालांकि अभी बिहार सरकार द्वारा भूमि के लिए मंजूरी नहीं मिली है।

सीमेंट के मशहूर कंपनी डालमिया सीमेंट ने भी बिहार में अपना प्लांट लगाने के लिए रुचि दिखाई है। डालमिया सीमेंट मुजफ्फरपुर में अपना प्लांट लगाना चाहती हैं। इसके लिए डालमिया सीमेंट ने भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद यही है कि इन दोनों बड़े कंपनियां को जल्द ही सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

ऐसी बड़ी कंपनियां अगर बिहार में निवेश करती है तो बिहार में जो भी रोजगार की समस्या उत्पन्न होते रहा है वह दूर हो जाएगी साथ ही साथ बिहार के युवाओं को अपना राज्य छोड़ दूसरे राज्य में रोजगार करने नहीं जाना पड़ेगा।

Most Popular