होमबिहारबिहारवासियों के लिए खुशखबरी..आमस-दरभंगा एक्सप्रेस के दूसरे पैकेज को मिली मंजूरी, केंद्र...

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी..आमस-दरभंगा एक्सप्रेस के दूसरे पैकेज को मिली मंजूरी, केंद्र सरकार ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार में सड़कों के निर्माण पर राज्य सरकार केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में बिहार में कई एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है, इन सबके अलावा कई नेशनल हाईवे का निर्माण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर के जरिए बिहार वासियों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है।

केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्री ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए यह बताया कि बिहार का पहला एक्सप्रेसवे जो की आमद से दरभंगा के बीच बनाया जा रहा है उसका दूसरा पैकेज जो शिवरामपुर से रामनगर के बीच 4 लेन खंड के लिए केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।

भारतमाला परियोजना के तहत इस एक्सप्रेस वे का काम किया जा रहा है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें के पहले पैकेज की मंजूरी पूर्व में ही मिल चुकी है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने भी यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि डबल इंजन वाली इस सरकार का लाभ पूरे बिहार को मिल रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता देती है जहानाबाद पटना नालंदा से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे पर 1494.31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

Most Popular