भारतीय रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक सुविधाजनक फैसला लिया है। रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों को पुराने व्यवस्था को बहाल करने का फैसला दिया है। रेलवे ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि। अब से जो भी ट्रेनें चलेंगी वह पुराने व्यवस्था के अनुसार चलेंगी। जिसमें यात्री अनारक्षित कोच मैं सामान्य टिकट लेकर सफर कर पाएंगे।
आपको मालूम होगा कि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सभी जगह बंदिशे लगा दी गई थी। जिसमें भारतीय रेलवे ने भी हमारे यात्रियों के लिए सामान्य टिकट पर सफर करने पर रोक लगा दी थी। भारतीय रेलवे ने कुछ नई गाइडलाइन में जारी किया था की जिस यात्री के पास रिजर्व टिकट हो गई है वही ट्रेन से सफर कर पाएंगे यदि यात्रियों को टिकट की बुकिंग नहीं होगी उन्हें सफर करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइन में जारी किया है कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह रिस्टोर कर दिया गया है । साथ ही साथ जनरल डब्बे को पुराने व्यवस्था पर बहाल करने की अनुमति दे दी है। अब यात्री पुराने व्यवस्था के के अनुसार ट्रेन में सफर कर पाएंगे। इसके साथ ही अब ट्रेनों में टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।
भारतीय रेल के अधिकारियों के अनुसार, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे। बता दें कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का होता है। अधिकारियों ने बताया, ‘नियमित ट्रेनों में जनरल डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के रूप में चिह्नित किया जाएगा, क्योंकि ये महामारी से पहले की अवधि के दौरान प्रचलित थे। उदाहरण के लिए, यदि किसी ट्रेन में महामारी से पहले की अवधि के दौरान 4 अनारक्षित जनरल कोच थे, लेकिन अब द्वितीय श्रेणी के आरक्षित वर्ग के रूप में संचालित किए जा रहे हैं, तो उन्हें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (120 दिन बाद) या नो बुकिंग डेट (वह तारीख, जिससे द्वितीय श्रेणी के लिए किसी भी यात्री ने रिजर्वेशन टिकट बुक ना कराया हो) से अनारक्षित कोच के रूप में बहाल किया जाएगा।