होमबिहारबिजली विभाग ने वसूला 9200 करोड़ रुपये का बकाया , बिजली बिल...

बिजली विभाग ने वसूला 9200 करोड़ रुपये का बकाया , बिजली बिल बकाया रखने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई , सरकार ने दिया आदेश

 

अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाये सावधान। बिहार सरकार इस बिजली बिल बकाया रखने वालो पर सख्त करवाई करने का आदेश दिया है। इसके लिए बिजली विभाग वसूली करना शुरू कर दुइया है। बताया जा रहा है की विभाग ने पिछले वर्ष के मुताबिक 27 % अधिक वसूली की है। बता दे की विभाग इस वर्ष 9200 करोड़ रुपये का वसूली किया था। वैसे लोग जो लम्बे समय से बिजली बिल का बकाया जमा नहीं किया है सरकार उसे डिफाल्टर घोषित करेगी। जिसके बाद उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.

आपको बता दे कि बिजली विभाग ने 25 हजार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. और उनपर जूर्माना भी लगाया है. अब विभाग इस बात की भी तैयारी कर रहा है कि स्मार्ट मीटर (smart meter) का बकाया कैसे बसूला जाए इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है

बिहार सरकार बीतें दिनों एक समीक्षा बैठक किया था जिसमे मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राजस्व वसूली करने का आदेश था , बताया था की जिन्होंने लम्बे समय से अपने बिजली बिल का बकाया जमा न किया हो उसे डिफाल्टर कंस्यूमर घोषित करने का आदेश दिया था। साथ ही साथ बताया की दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी ने 4859 करोड़ की वसूली की है. इस हिसाब से इस साल बिहार सरकार ने पिछले साल की तूलना में 1950 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है और यह पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है.

इसके साथ ही साथ समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार खुल कर बोले की बिजली विभाग का बकाया रखने वाले व बिजली चोरी करने वाले कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही साथ ऐसे करने वालों पर कानूनी करवाई के साथ साथ दंड के रूप में पैसे भी वसूले जाएंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने बताया की हर घर जा कर अधिकारी स्मार्ट मीटर की जांच करेंगे ऐसे में जो भी स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करटे पकड़ा गया।उन लोगों पर भी करवाई करने का आदेश दिया है।

बता दें कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आई है. बिल जमा करने को लेकर समस्या सामने आ रही थी। हालांकि अब सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा है। स्मार्ट मीटर में बिल जमा करने में कोई परेशानी नहीं आ्एगी और इसको लेकर विभाग तरफ से टॉल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। जिससे की लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके।

Most Popular