बिजली के क्षेत्र में बिहार के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल पूरे देश में बिहार ऐसा राज्य बन गया, जहां अब तक सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुका है. वहीं पटना के आशियाना फीडर में शत प्रतिशत प्रीपेड मीटर लग चुका है. ऊर्जा विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई. इस शानदार उपलब्धि पर ऊर्जा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और कंपनी के सीएमडी संजीव हंस सहित कई जिलों के बिजली अधिकारी मौजूद रहे.
कम्पनी के सीएमडी संजीव ने बताया कि 2019 में बिहार सरकार से बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने का अनुमोदन हुआ था, जिसमें साढ़े 23 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था. उन्होंने कहा कि कंपनी ने काम में तेजी लाते हुए अब तक पूरे बिहार में 5, 23000 प्रीपेड मीटर लगा चुके हैं, जो पूरे देश में बिहार का पहला स्थान है. ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में क्रांति लाने से हम सभी को काफी ख़ुशी हो रही है.
प्रीपेड मीटर में किसी प्रकार की समस्या होती है तो स्मार्टफोन से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. जिसको लेकर सीएमडी ने कहा कि प्रीपेड मीटर पर 8 वर्ष का समय रखा गया है. इस दौरान मीटर में कोई भी खराबी आती है या किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सोशल मीडिया के जरिए टि्वटर या फेसबुक या अपने स्मार्टफोन से शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी और मीटर को ठीक किया जाएगा. अपने स्मार्टफोन से शिकायत दर्ज करें तुरंत काम हो जाएगा .
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार में क्रांति लाई है. आज हर घर में बिजली पहुंच चुका है, लेकिन बिजली का खपत कम से कम हो. जिससे बिजली बचाई जा सके उसको लेकर हम लोगों ने प्रीपेड मीटर का शुरुआत किया है. उन्होंने कहा कि डेढ़ सालों में बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने का अच्छा रिस्पांस मिला है और बिहार पूरे देश में पहला राज्य बना है, जहां सबसे ज्यादा प्रीपेड मीटर लगा है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रीपेड मीटर अच्छा व्यवस्था है, इससे आपकी बिजली बिल भी कम लगेगी. क्योंकि आप उतना ही बिजली खपत करेंगे, जितनी आपकी जरूरत है.