महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड के बाबा नगरी देवघर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। उस जनसैलाब में भगदड़ मच गया। बताया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को चोट आई है तो वहीं कुछ बच्चे भी थे जिन्हें गंभीर चोट आई है। इस पावन पर्व महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर महिनों पहले से तैयारियां चल रही थी लेकिन प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था पल भर में ध्वस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार मंदिर में काफी जनसैलाब उमड़ पड़ा था । जिसमें प्रबंधन व प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किया था। उस लाठीचार्ज में कई बच्चे और वह बड़ों को गंभीर चोट आई है जिन्हें चोट आई है।उसे आनन-फानन कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मौके पर बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद लोगों के बीच पहुंची और वहां की स्थितियों का जायजा लिया।
अंबा प्रसाद बताती है की जब वह मंदिर में गए तो प्रशासन द्वारा उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इसी क्रम में अंबा प्रसाद व प्रशासन के बीच बहस हो गयी। उसके बाद विधायक अंबा प्रसाद जख्मी लोगों से मिलने अस्पताल पहुंची।
इस मुद्दे को लेकर वह ऊपर स्तर तक शिकायत दर्ज कराएंगी। मंदिर की व्यवस्थाएं बिल्कुल दुरुस्त नहीं है। प्रशासन सिर्फ वीवीआईपी और वीआईपी के लिए रह गई है आम श्रद्धालुओं की यहां पर परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है।