होमबिहारबरसात के बाद शुरू होगा सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण , दिसंबर तक...

बरसात के बाद शुरू होगा सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण , दिसंबर तक बनकर तैयार होगा यह पुल…

राज्य में कई नदीयों पर पुलों का निर्माण हो रहा है। जिसमे भागलपुर स्थित सुल्तानगंज-अगुवानी पुल भी नदी के ऊपर निर्माण हो रहा है। बता दे कि यह वही पुल है जो तेज आंधी में पुल ध्वस्त हो गया। फिलहाल इस पुल का निर्माण कार्य दिसम्बर तक रोक दिया गया है। गंगा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के लिए सुल्तानगंज-अगुवानी पुल समेत कई पुलों के निर्माण को रोकने का आदेश दिया गया है।

994.31 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जाएगा।

भागलपुर में ही गंगा पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक फोरलेन सड़क पुल तैयार होना है। पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने गंगा नदी पर बनने वाले समानांतर पुल को लेकर को लेकर कहा कि फाइनेंसियल बिट खुल गया है। पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू होगा। बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला एजेंसी करेगी। यह पुल इपीसी मोड पर बनना है। 994.31 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जाएगा।

15 दिनों में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का रिपोर्ट आ जायेगी

पथ निर्माण मंत्री ने अगुवानी घाट सुलतानगंज पुल को लेकर कहा कि अगले 15 दिनों में रिपोर्ट जांच एजेंसी द्वारा सौंपी जायेगी। संबंधित कंसलटेंट डिजाइनर की भी रिपोर्ट मांगी गयी है। तीनों आइआइटी ने जांच की है। इसमें दोषी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने ठेका एजेंसी को बार-बार टाइम एक्सटेंशन देने के सवाल पर कहा कि वह लगातार काम करा रहा है। इस वजह से उनके कार्यों को देखते हुए टाइम एक्सटेंशन दिया गया है। इस बार दिसंबर तक का टाइम एक्सटेंशन मिला है। दिसंबर तक पुल बनाकर तैयार हो जायेगा।

Most Popular