पेट्रोल 6 रुपये और डीज़ल हो जाएगा 5 रुपये तक सस्ता- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नागालैंड की राज्य सरकार ने कैबिनेट में ये फैसला लिया है. अब राज्य सरकार गुरुवार को इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करेगी. वहीं, ये फैसला शुक्रवार से लागू होने की उम्मीद है. यानी शुक्रवार से राज्य के लोगों को पेट्रोल 6 रुपये और डीज़ल 5 रुपये तक सस्ता मिलेगा.
Nagaland govt has decided to withdraw #COVID19 cess on petrol, diesel: Minister Neiba Kronu
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2020
जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम– Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने लगातार 6 दिन तक डीजल की कीमत में कौटती की है. आज लगातार दूसरा दिन है जब डीजल के दाम स्थिर हैं. इसी तरह कल पेट्रोल के दाम भी आज दूसरे दिन स्थिर हैं. इसके पहले डीजल के दाम में 13-14 पैसे की कटौती देखने को मिली थी, जबकि पेट्रोल कल 9 पैसे सस्ता हुआ था. कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की डिमांड नॉर्मल नहीं हुई है. कल भी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का रूख देखा गया.
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 24 September 2020)
दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 71.28 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 77.74 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 74.80 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें-यहां पैसे लगाने पर एक ही दिन में मालामाल हुए लोग! मिला डबल मुनाफा
नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 71.69 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 71.61 रुपये प्रति लीटर है.
पटना पेट्रोल 73.73 रुपये और डीज़ल 76.80 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.97 रुपये प्रति लीटर है.