हमारे देश में अगर किसी वर्ग की सबसे ज्यादा तादात है, तो वह माध्यम वर्गीय वर्ग है। जी हाँ मिडिल क्लास फॅमिली के लोग पूरे भारत में निवास करते हैं। उनकी जिंदगी ठीक थक नौकरी या छोटे मोटे व्यवसाय से चलती है। घर पर पैसों की थोड़ी बहुत कमी भी खलती है।
ऐसे में लोग अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जिससे बैंक में रखे पैसो या जमा पूंजी के ब्याज से ज्यादा रकम हासिल हो सकें। अगर अपना पड़ा हुआ पैसा कुछ बढ़ जाये, तो समय पर बहुत काम आता है।
प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्ट करने पर कोई गेरंटी नहीं रहती है की आपका पैसा सुरक्षित है नहीं और कंपनी अपना वादा पूरा करेगी भी या नियमों में उलझा देगी। ऐसे में अगर कोई अच्छी सरकारी योजना या इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में पता चल जाये, तो आपके लिए बहुत अच्छा है। जहाँ आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और बढ़कर मिले।
डाकघर अर्थात पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही फायदेमंद स्कीम (Profitable Scheme) लाता रहता है। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस (MIS) एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप हर महीने एक बार इन्वेस्ट करके ब्याज के रूप में इसका फायदा ले सकेंगे। यह डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Scheme) काफी लाभदायक कही जा रही है। इसके तहत 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी खाता खुलवा सकतें हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत अगर आपने अपने 10 साल के बच्चें के नाम पर 2 लाख रुपए तक जमा किये, तो हर महीने 6.6 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1100 रुपए मिलेंगे। ऐसे में 5 साल में इसका ब्याज 66 हजार रुपये तक बन जायेगा। ऐसे में आपको हर महीने 1100 रुपये ब्याज के तौर पर हासिल हो सकेंगे। इस रकम को आप अपने बच्चों की पढ़ाई लगा सकते हैं। एक अनुसान के मुताबिक़ इस पोस्ट ऑफिस योजना (Post Office Scheme) में यह एक अच्छी बात है कि अकेले या जॉइंट खाता भी खोल सकते हैं।