अधिकारियों (Officers) ने बताया कि प्रश्नपत्र जिला पुलिस बलों (District Police Forces) की कड़ी निगरानी में थे. राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (The State Level Police Recruitment Board- SLPRB) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘प्रश्नपत्र (Question Paper) के चार अलग-अलग प्रारूप (pattern) थे. सुबह करीब 11:50 बजे मुझे वॉट्सऐप (Whatsapp) के जरिए एक संदेश (message) प्राप्त हुआ, जिसमें प्रश्नपत्र का एक प्रारूप था. मैंने तत्काल इसकी जांच (investigation) की तो दुर्भाग्य से यह चार में से एक प्रारूप था.’
प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में तुरंत मुख्यमंत्री और डीजीपी को सूचना दी गई
उन्होंने कहा कि कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police) ने कहा कि एसएलपीआरसी (SLPRB) के निर्देश के बाद परीक्षा तत्काल रोक दी गई. परीक्षा 12 बजे शुरू हुई थी. कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में तुरंत मुख्यमंत्री (CM) और डीजीपी (DGP) को सूचना दी गई और सोनोवाल ने परीक्षा रद्द (Exam canceled) करने के आदेश दिए.यह भी पढ़ें: Unlock-4: गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, 11 जिलों में लागू रहेगी धारा 144
उन्होंने कहा, ‘उप निरीक्षक के 597 पदों के लिए करीब 66,000 उम्मीदवार परीक्षा दे रहे थे. एक महीने के भीतर ही हम लिखित परीक्षा की नई तारीखों (new dates) की घोषणा करेंगे.’