प्रधान ने एक कार्टून पोस्टर (Cartoon Poster) ट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसान से अपना कमीशन (Commission) मांगते हुए दिखाया गया है, वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बगल में उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) भी खड़े हैं, जो खुद को एक किसान बता रहे हैं. दूसरी ओर किसान (Farmer) के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने वाले तमाम विपक्षी दल (Opposition Parties) वोटबैंक के लिए एकजुट होकर किसान को इस बिल के फायदों से दूर रखने के लिए उसे घसीट रही हैं.
It is SAD that many of our friends from other political parties who have often masqueraded as champions of farmer issues have chosen to look the other way when it really mattered.For them protecting their own interests was more important than that of our farmers. pic.twitter.com/b2a7CAgpOv
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 21, 2020
कृषि सुधारों के इस ऐतिहासिक फैसले से किसान कृषि क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे: प्रधान
ट्वीट के जरिए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कृषि सुधारों (Agriculture reforms) के इस ऐतिहासिक फैसले से किसान कृषि क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे और किसान सक्षम होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता खुद को किसानों का नेता (Farmer’s Leader) बताकर किसानों को गुमराह करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन देश के 130 करोड़ नागरिक अब इनके झांसे में नहीं आने वाले.
यह भी पढ़ें: सीमा गतिरोध के मुद्दे पर भारत-चीन के सैन्य कमांडर कर रहे हैं छठे दौर की वार्ता
एक अन्य ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ औपनिवेशिक काल से चले आ रहे लाइसेंस राज (Licence Raj) को खत्म कर रहे हैं. इसी क्रम में वह कृषि क्षेत्र में बिचौलियों को समाप्त कर सालों से लंबित कृषि सुधार को गति दी है. इसकी मांग लंबे समय से देश के नागरिकों द्वारा की जा रही थी.