बिहार में मौसम (Bihar weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है. बदलते मौसम के बीच में कभी बारिश (Bihar Rain) तो कभी कभी धूप के बीच में सर्दी का भी सितम अब कम होने लगा है. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान की माने तो मौसम अभी शुष्क (dry weather) बना रहेगा. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है जिससे लोगों को सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपूट बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में बारिश के बाद लोगों को गरमी सताएगी.
मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार मौसम शुष्क बने रहने की बात कही गई है विभाग की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार यह बताया गया है कि प्रदेश भर में दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव जारी है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट की माने तो 24 फरवरी को प्रदेश के दक्षिण– मध्य, दक्षिण–पूर्व एवं उत्तर–पूर्व के अलग–अलग भागों में मेघगर्जन (thunder) के साथ बिजली चमकने की संभावना है. वहीं 25 फरवरी को प्रदेश के दक्षिण–मध्य, दक्षिण–पूर्व, उत्तर–पूर्व एवं उत्तर–मध्य के अलग अलग भागों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि बारिश के कारण इन दिनों तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड का ऐहसास होगा.
प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 24 और 25 फरवरी को दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य दक्षिण पूर्व उत्तर पूर्व उत्तर मध्य भागों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. साथ ही साथ विभाग ने यह भी कहा है कि रात के तापमान में अगले 24 घंटे में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग पटना की माने तो बारिश के बाद प्रदेश के कई हिस्सों का तापमान 30 डिग्री के पास पहुंचने की बात कही गई है.